मूलताई निवासी नगसिंह राजपुरोहित कैडबरी चाकलेट के रैपर में कर रहा था अफीम की तस्करी। करीब 2 करोड़ की कीमत होने का अनुमान।
ब्यूरोचीफ - राजेश खड़से
बैतूल - कैडबरी डेयरी मिल्क पैकेट में अफीम भरकर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया है। एसपी सुश्री सिमालाप्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 26 फरवरी को विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुलताई निवासी मगसिंह राजपुरोहित सफेद चैक शर्ट , काला पेंट पहने हुये , माथे पर टिका लगाये हुये , अपनी सफेद रंग की इनोवा गाडी क्रमांक MP48BC3001 मे मुलताई से परसोडी रोड होते हुये बैतूल बाजार तरफ निकला है । जिसकी गाडी की सीट पर काटुन रखा है जिसमे बहुत अधिक मात्रा मे कैडवरी चाकलेट के रेपर के अंदर मादक पदार्थ अफीम भरे लेकर जा रहा है । यदि शीघ्र नहीं पकडा गया तो वह चला जायेगा एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम को खुर्द बुर्द कर देगा । सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ आधिकारियो को सूचना से अवगत कराकर मय पुलिस बल के शमशान घाट परसोडी रोड बैतूल बाजार बैतूल पहुंचकर चैकिंग लगाई गई । मुताबिक सूचना के एक सफेद इनोवा गाडी क्रमांक MP4SBC3001 आते दिखी जिसे हमराह स्टाफ के मदद से रोककर नाम पता पूछताछ करने पर उक्त कार के चालक ने अपना नाम सुरेश पिता कचरू पवार उम्र 40 साल नि . इंदिरागाँधी वार्ड मुलताई एवं दूसरे ने अपना नाम मगसिंह राजपुरोहित पिता सुखदेवसिंह राजपुरोहित उम्र 36 साल निवासी अंबेडकर वार्ड मुलताई जिला बैतूल का होना बताया । जिसकी इनोवा वाहन क्रमांक MP48BC3001 में सीट पर डेरी मिल्क चॉकलेट के रैपर के अंदर कुल 03 किलोग्राम अफीम मादक पदार्थ पायी गयी जिसे जप्त कर आरोपी मगसिंह राजपुरोहित को धारा 8/18 NDPS ACT में गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी का कृत्य धारा 8/18 NDPS ACT के तहत् दण्डनीय पाये जाने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । बाद आरोपी मगसिंह राजपुरोहित के मिष्ठान दुकान एवं गोडाउन मुलताई में तलाशी ली गई । जो गोडाउन से 2.600 किग्रा अफीम मादक पदार्थ , कैडबरी चाकलेट के खाली रैपर जप्त किया गया । इस प्रकार मुख्य अभियुक्त आरोपी मगसिंह से कब्जे से कुल 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती करीबन 60 लाख रूपये करीबन की जप्त करने मे सफलता मिली है । आरोपी मगसिंह राजपुरोहित काफी शातिर व्यक्ति है जो कैडबरी चाकलेट के रैपरों के अंदर से चाकलेट निकालकर खाली रैपरों के अंदर फिर अवैध मादक पदार्थ अफीम भरकर तस्करी का कार्य काफी समय से कर रहा था । जो उक्त आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे मे पाये गये कैडबरी चाकलेट के रैपरों के अंदर से कुल 5 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करने मे पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है । जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीबन 2.0 करोड़ रूपये है । आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम प्राप्त करने के स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है । आरोपियों को पकड़ने में एएसपी श्रद्धा जोशी, बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे, निरीक्षक अनुराग प्रकाश, मुलताई थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी, निरीक्षक एस एन मुकाती, राहुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



0 Comments