nad

खबरें

 खबरें 
Loading...
Breaking News
Loading...
विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   NBT को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425

ha

बिग ब्रेकिंग - कोरोना पॉजिटिव युवक की अधजली लाश के टुकड़े कुत्ते लेकर घुमते रहे प्रभात पट्टन में बैतूल जिले में मानवता हुई शर्मसार कोरोना पॉजिटिव को अंतिम संस्कार में भी नहीं दिया जा रहा है सम्मान । प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही ! प्रतिनिधि - राजेश खड़से

मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रभात पट्टन में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव युवक को जलाकर वैसे ही छोड़ दिया गया जिसके पश्चात कुत्ते पूरे ले लेकर उसके  मास घूम रहा है यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है इस तरीके की घटना जिले में हो रही है जबकि लॉकडाउन सारी व्यवस्था लगाई जा रही है लेकिन अंतिम संस्कार पर क्या कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह बात बड़ा सोच का विषय है 



प्रभात पट्टन। कोरोना महामारी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। मप्र के बैतुल जिले की मुलताई तहसील अन्तर्गत प्रभात पट्टन ब्लाक में एक 26 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निवासी ग्राम शिवन पानी जो कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती था। कल 03/04/2021 दिन शनिवार को उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक की मृत्यु हो जाने के बाद स्वास्थ विभाग के अमले एवं युवक के परिवार वालो की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार प्रभात पट्टन के मोक्षधाम में किया गया। 

         मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि युवक की लाश जलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध नही कराया गया था। जिसके चलते युवक की लाश पूरी तरह नही जल पाई और शाम होने के कारण परिजन एवं प्रशासन मौके से चले गए। जब सुबह ग्रामीणों ने मोक्षधाम के पास अधजली लाश देखी तो सनसनी फैल गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां पर कुत्ते उस अधजली लाश को नोच रहे थे और उस लाश के टुकड़े लेकर भाग गए। कुछ कुत्ते तो प्रभात पट्टन के रहवासी इलाके में लाश के टुकड़े मुह में दबाए घुस गए। जैसे ही इस बारे में पूरी खबर लगी सनसनी फैल गयी। 

मृत युवक के अंतिम संस्कार के समय मैं वहां मौजूद था, वह कोरोना पॉजिटिव था - डॉ आत्रे, बीएमओ प्रभात पट्टन           मौके पर मेरे सामने ही युवक का अंतिम संस्कार किया गया था -अनिल  लाहौरिया, SI, चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन।

Post a Comment

0 Comments