अखिल विश्व गायत्री परिवार मुलताई के मार्गदर्शन में, ग्राम कामथ में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर2025 तक होने वाले 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, एवं प्रज्ञा पुराण कथा की तैयारी जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। इसी के निमित्त यज्ञ शाला के निर्माण में ,मुलताई के गायत्री परिवार के वरिष्ठ जनों सम्पत राव धोटे, नारायण देशमुख,श्यामराव बारस्कर,सुरेश माकोड़े,राजकुमार बोवाडे,ने उपस्थित होकर ,यज्ञ कुंडो का निर्माण करने सहयोग किया ।गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्ता बहनों,रेखा परिहार,अनुसया उकंडे,पूर्णा बाई बुवाडे सहित अनेक बहनों ने श्रम दान कर यज्ञ कुंडो का निर्माण किया। ।,साथ ही यज्ञ समिति के सभी सदस्यों ने सभी गायत्री परिवार के आस पास के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के एवं नगर के समस्त कार्यकर्ताओं भाई बहनों सहित समस्त धर्म प्रेमी भाई बहनों से आग्रह किया कि 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल कामथ से गायत्री शक्ति पीठ मुलताई तक एवं गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से वापस यज्ञ स्थल कामथ में पहुंचेगी।इस भव्य कलश यात्रा में आसपास के सभी प्रज्ञापीठों शक्ति पीठ ,प्रज्ञा मंडल, महिला मंडलों ,युवा मंडलों के भाई बहनों को आमंत्रण दिया है । एवं दिनांक 1 दिसंबर 2025दिन सोमवार को इस कलश यात्रा में एवं पांच कुंडिया गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेने का आग्रह किया है।


0 Comments