क्षेत्र के विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और ग्रामीण जनता के हितों को सर्वोपरि मानकर कार्य करने वाले, माननीय विधायक चन्द्रशेखर देशमुख जी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि, जनसेवा केवल उनका संकल्प ही नहीं, बल्कि सतत चलने वाला अभियान है।
विधायक जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और लगातार प्रशासनिक व संगठनात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई, प्रभात पट्टन एवं कुल 19 उप स्वास्थ्य केंद्रों हेतु शव संरक्षण फ्रिज (Mortuary Refrigerator) क्रय करने की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
यह निर्णय उन सभी ग्रामीणों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो वर्षों से इस सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे और जिनकी आवाज को वास्तव में सुना गया—विधायक चन्द्रशेखर देशमुख जी द्वारा।
स्वीकृति प्राप्त उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रमुख रूप से—
बिसनुर, मासोद, बिरुल बाजार, बरखेड़, अमरावती घाट, तिवरखेड़, साईखेड़ा, गेहूंबारसा, घाट बिरोली, चिचंडा, आष्टा, सालबर्डी
सहित अन्य केंद्र सम्मिलित हैं।
प्रत्येक फ्रिज हेतु ₹1.98 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
लंबे समय से क्षेत्रवासी अपने स्वास्थ्य केंद्रों में शव संरक्षण की सुविधा न होने के कारण कठिनाइयों का सामना करते रहे। विपक्षी दल केवल बातें करते रहे, जबकि विधायक चन्द्रशेखर देशमुख जी ने अपनी सक्रियता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस महत्वपूर्ण सुविधा को मंजूरी दिलाकर यह साबित किया है कि जनता के मुद्दों को समाधान तक पहुँचाना ही वास्तविक राजनीति है।
शव संरक्षण फ्रिज (Mortuary Refrigerator) एक अत्याधुनिक शीतक उपकरण है, जो अस्पतालों एवं पोस्टमार्टम गृहों में शवों को 0°C से 5°C तापमान के बीच सुरक्षित संरक्षित रखने के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे परिजनों को राहत और प्रशासन को आवश्यक समय मिलता है।
यह उपलब्धि न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि यह दर्शाती है कि विधायक चन्द्रशेखर देशमुख जी का नेतृत्व क्षेत्र में विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
-


0 Comments