मुलताई शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण, अनिश्चित पार्किंग और बस चालकों द्वारा कहीं भी गाड़ी रोककर सवारी चढ़ाने–उतारने जैसी लापरवाहियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दोपहिया वाहनों की मनमानी पार्किंग से आए दिन जाम की स्थिति बनती है और छोटी-छोटी बातों पर विवाद तक खड़े हो जाते हैं।
अगर नागरिक शिष्टाचार का पालन करते हुए वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े करें, तो शहर की आधी से अधिक ट्रैफिक समस्या अपने आप खत्म हो सकती है। वहीं प्रशासन को भी शहर के अंदर दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती बरतनी होगी।
इसी दिशा में कदम उठाते हुए आज टीआई नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर में अभियान चलाया। टीम ने दुकानों पर जाकर अतिक्रमण, बाहर तक फैले सामान और अवैध पार्किंग की जांच की। कार्रवाई के दौरान 50 लोगों को नोटिस जारी किए गए। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि दुकान सीमा के बाहर सामान रखने, सड़क घेरने और अनधिकृत पार्किंग को अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में सीधी चलानी कार्रवाई की जाएगी।
मुलताई पुलिस का यह अभियान ट्रैफिक अव्यवस्था रोकने की दिशा में एक सख्त लेकिन जरूरी कदम माना जा रहा है।


0 Comments