हायर सेकेण्डरी स्कूल बरखेड़ में सांसद खेल महोत्सव में, 11 पंचायत के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। खो खो, कबड्डी, वालीबॉल, लम्बी कूद, ऊंची कूद, रस्सा कशी, योगासन, कुर्सी दौड़ ,पिट्ठू और पारंपरिक खेलो में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । मुलताई ब्लाक में अब तक आयोजित क्लस्टर में बरखेड़ में सबसे अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। कुल 11 पंचायत के प्राइमरी मिडिल और हाई स्कूल मिलाकर 762 बच्चों ने खेल महोत्सव में अपने हुनर दिखाए। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती नानहीबाई डहारे जनपद सदस्य हेमराज चौधरी सरपंच पांडूजी मरकाम पी टी ए अध्यक्ष पवन बचले एवं संकुल प्राचार्य आई के मालवीय ने किया। जनपद अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव से भविष्य के खिलाड़ी तैयार होंगे और विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ेगा । सरपंच पांडूजी मरकाम ने खेल महोत्सव को स्वस्थ्य भारत की ओर बढ़ता कदम बताया। जनपद सदस्य हेमराज चौधरी ने प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के विज़न को समझाया । प्राचार्य आई के मालवीय ने कहा कि खेलों से फिटनेस बनी रहती है और मन सदा प्रफुल्लित रहता है। खेल विभाग के समन्वयक हेमंत विश्वकर्मा ने बताया कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
बरखेड़ क्लस्टर की खेल प्रतियोगिताएं खेल शिक्षक महेश खत्री, रश्मि बाथरे, पूर्णिमा चौकीकर,अर्चना महाते,शिव अवस्थी, तुषार उदासी हेमलता सोनी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया और छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए ।खेलों का संचालन सुनील कवड़कर ने किया।


0 Comments