बैतूल
सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे ने 19 नवंबर को जिला अस्पताल की भोजन शाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजन शाला में गंदगी पाई जाने पर उन्होंने सुपरवाइजर को फटकार लगाई तथा संबंधित कंपनी को स्पष्टीकरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजन शाला में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने को कहा। इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. घोरे ने रसोईघर में तैयार भोजन की गुणवत्ता की जांच स्वयं भोजन चखकर की। उन्होंने भोजन स्टोर कक्ष का भी जायजा लेते हुए राशन, तेल सहित अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही भोजन शाला के सभी कमरों में पुताई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरएमओ डॉ. रानू वर्मा, कविता सिंह और कमलेश सतनकर मौजूद रहे।


0 Comments