nad

खबरें

 खबरें 
Loading...
Breaking News
Loading...
विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   NBT को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425

ha

* *विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव प्रभात पट्टन में आयोजित* मुलताई:—सैय्यद हमीद अली.......

 


सोमवार को प्रभात पट्टन के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर, विकास खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया गया।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में, प्रतियोगिताए करवायी गई।पट्टन ब्लाक के अंतर्गत  सात  क्लस्टर के 843  स्कूली बच्चों ने  अलग अलग खेलों में उम्दा प्रदर्शन किया। खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद, पिट्ठू, रस्सा कशी, में  छात्र छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमति सरस्वती नागले , जनपद सदस्य श्रीमति मंदा देशमुख, सरपंच श्रीमति सुनंदा देशमुख , पट्टन बी ई ओ आशीष चंद्र शर्मा,बी आर सी एस एल खपरिए एवं एक्सीलेंस प्राचार्य श्रीमति विजया पोफली ने किया।

सांसद खेल महोत्सव का महत्व बताते हुए श्रीमति सरस्वती नागले ने कहा कि, खेल का मैदान उत्तम स्वास्थ्य की पावन भूमि है । खेलों से हमारा सर्वांगीण विकास होता है। श्रीमति मंदा देशमुख ने अनुशासन और संस्कार को खेलों का अनमोल उपहार बताया। पट्टन सरपंच श्रीमति सुनंदा देशमुख ने सांसद खेल महोत्सव को विकसित भारत के लिए अमृत तुल्य आयोजन बताया।

पट्टन बी ई ओ आशीष चंद्र शर्मा ने शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलो को महत्वपूर्ण बताया।

बी आर सी शंकरलाल खपरिये  मुलताई, समन्वयक हेमंत विश्वकर्मा एवं एक्सीलेंस प्राचार्य श्रीमति विजया पोफली ने भी बच्चों को संबोधित किया।

पट्टन ब्लाक समन्वयक श्रीमती योगिता  हारोडे़ 

ने बताया ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाड़ी बैतूल में जिला स्तर पर खेलेंगे।


 इस अवसर पर पट्टन ब्लाक के सातों क्लस्टर के खेत प्रशिक्षक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments