nad

खबरें

 खबरें 
Loading...
Breaking News
Loading...
विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   NBT को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425

ha

*विशाल नेत्र शिविर का आयोजन* मुलताई:—सैय्यद हमीद अली........


 चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल बैरागढ़ तथा गायत्री प्रज्ञा मंडल बघोली बुजुर्ग के सौजन्य से, निशुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, दिनांक 1 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को, 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ,ग्राम पंचायत बघौली बुजुर्ग ,तहसील मुलताई, जिला बैतूल में ,आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निम्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध है—.... मोतियाबिंद की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण,टांका रहित फेकू पद्धति द्वारा, कंप्यूटर द्वारा चश्मो के नंबर की जांच, कांच बिंदु की जांच एवं उपचार, नासूर की जांच एवं ऑपरेशन, भेघें पन की जांच एवं ऑपरेशन, आंखों के पर्दों की जांच एवं उपचार, (ब्लड प्रेशर शुगर मरीजों के लिए) उक्त सारी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी। 

उक्त शिविर में भारत में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर खालीद खान (एम. एस,) डॉक्टर मानसी किसनानी(एम.एस.) डॉक्टर अनघा चौहान,( डीएनबी नेत्र विशेषज्ञ) डॉक्टर मयंक गुप्ता (एम.एस. )नेत्र विशेषज्ञ. मरीज का सफलतम ऑपरेशन कर शिविर का निर्वहन करेंगे।

मरीज अपने साथ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, या वोटर आईडी, की छाया प्रति अवश्य लाए। शिविर में आवास, भोजन, जांच, ऑपरेशन ,दवाइयां, की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला दृष्टिहीन निवारण समिति बैतूल, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल, ने अपील की है कि, इस शिविर में अधिक संख्या में उपस्थित होकर, इस शिविर का लाभ उठाएं, अपनी अनमोल आंखों की जांच और संभावित उपचार पाएं। ऑपरेशन के तुरंत बाद बस द्वारा उपचार किए गए मरीजों को, चिरायु अस्पताल भोपाल ले जाया जाएगा। जहां पर उन्हें उचित उपचार दिया जाएगा। शिविर में सारी सुविधा मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई है? परंतु मरीज और उनके परिजनों को मास्क लगाना तथा 2 गज की दूरी बनाना अनिवार्य होगा। इसके लिए मरिज या उनके परिजन, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में डॉक्टर गजेंद्र मीणा,(बीएमओ) डॉक्टर रामदास गडेकर(नेत्र विभाग) से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments