nad

खबरें

 खबरें 
Loading...
Breaking News
Loading...
विशेष सूचना >>>   समाचार  एवं सूचना के लिए संपर्क करें >>> WHATSAPP NO. 8962466425  पर भेजें !   हमारे समाचार / वेबसाइट से अगर आपको कोई शिकायत या सुझाव हो तो संपर्क करें MOL 8962466425   NBT को आवश्यकता है प्रतिनिधियों की जो समाचार एकत्रित कर जन समस्या को उठाना चाहते हैं संपर्क करें WHATSAPP NO. 8962466425

ha

*मुलताई पुलिस द्वारा पीएम श्री स्कूल मुलताई में मुस्कान अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अपराध एवं साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी* मुलताई:—सैय्यद हमीद अली........

 


आज दिनांक 26.11.25 को थाना मुलताई पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर संबंधी अपराधो की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से थाना मुलताई क्षेत्रांतर्गत,  पीएम श्री स्कूल मे विशेष मुस्कान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, उनि मोनिका ,आर विवेक राजा,  एवं थाना स्टाफ द्वारा स्कूल के छात्राओ को महिला संबंधी अपराधो एवं सायबर संबंधी अपराधो से संबंधित जानकारी दी गई, एवं अपराधो से बचने के लिये “क्या करे” व “क्या न करे” के संबंध मे  जानकारी प्रदाय कर जागरूक किया गया । थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, उनि मोनिका पटले, आर विवेक, आर राजा, एवं थाना स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओ से निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई – 

01 महिला सबंधी अपराधो के संबंध मे जानकारी देकर छात्र छात्राओ को जागरूक किया । 

02 गुड टच/ बैड टच के संबंध मे छात्र- छात्राओ को समझाया एवं जागरूक किया । 

03 विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करे, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।

04 ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।

05 टू-स्टेप वेरिफिकेशन / टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें।

06 सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें।

07 इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं।

08 पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके।

09 ऑनलाइन लॉटरी केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें।

10 वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें।

11 ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स / एप्स का ही प्रयोग करें।

12 किसी संस्थान/कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें।

Post a Comment

0 Comments