ग्राम रतेड़ा कला स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर, मस्जिद कमेटी आमला के अध्यक्ष जाहिद पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला को ज्ञापन सौंपा।
जाहिद पटेल ने बताया कि, रतेड़ा कला में खसरा नंबर 256, 257 और 364 कुल रकबा लगभग 1 एकड़ से अधिक भूमि पर वर्षों से मुस्लिम समाज अपने मृतकों को दफन करता आ रहा है। यह भूमि आधिकारिक रूप से कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि, कब्रिस्तान के पास रहने वाले गीता खातरकर और आकाश खातरकर द्वारा कब्रिस्तान की भूमि में अवैध रूप से दखल दिया जा रहा है। मेढ़ को सरकाने, जमीन पर कब्जा बढ़ाने और रास्ता बनाने जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कब्रिस्तान की सीमाएं प्रभावित हो रही हैं और भविष्य में विवाद की स्थिति बन सकती है।
मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से माँग की है कि कब्रिस्तान की भूमि का तत्काल सीमांकन कराया जाए और अवैध कब्जे को हटाते हुए जमीन को सुरक्षित किया जाए, ताकि आने वाले समय में किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो।
ज्ञापन देने जामा मस्जिद सदर जाहिद पटेल, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा, अतीक खान, शेख जुनेद, शेख आबिद,शेरू खान, नसीर खान, मो. अजहर, सलीम खान और शेख सुल्तान सहित कई लोग शामिल थे।


0 Comments