पुलिस को गौ वंश तस्करी करते हुए चार लोगों को घर दबोचने में सफलता प्राप्त हुई है?
कल दिनांक 03.12.25 को प्रातः सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी मे 04 व्यक्तियों द्वारा 08 गौवंश बैलों
को मारते पीटते ,भूखी प्यासी हालत में पैदल हकेलते हुए, एक बैलों को एक दूसरे से बांधे हुए मोर्सी जिला अमरावती महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। जिनके पास गौवंश को खरीदने अथवा ले जाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है।,जिन्हें रोककर रखा है। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक संजीत जाट,आरक्षक सेवाराम के ग्राम चिल्हाटी पहुंचकर, पूछताछ कर सूचना तस्दीक की गई जो सही पाई गई, अतः आरोपी गण दीपक बिहारे, प्रेमलाल उईके, राजेश काले व रविन्द्र बावने सभी निवासी ग्राम घाट पिपरिया तह मुल्ताई के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज दिनांक 04/12/.25/ को माननीय न्यायालय मुल्ताई में पेश किया गया है। समस्त आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।


0 Comments