क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने संस्कृति पर्यटन एवं धार्मिक न्यास विभाग के राज्य मंत्री, धर्मेंद्र सिंह लोधी को मांग पत्र सौंप मां ताप्ती की नगरी में आयोजित होने वाले मां ताप्ती महोत्सव 2025 — 26 को और भी भव्य स्तर पर आयोजि करने के लिए प्रस्ताव भेजा। उन्होंने सांस्कृतिक मंत्री जी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को इस महोत्सव में भेजने की मांग रखी। जिसकी वजह से ताप्ती महोत्सव को और भी आकर्षक और रोचक बनाया जा सके?
सौंपे गए पत्र में उल्लेख किया गया है की, संस्कृति संचनालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा, जारी विभागीय कला पंचांग में मां ताप्ती महोत्सव को प्रतिवर्ष तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन के रूप में शामिल किया गया है। मुलताई और आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु और पर्यटक इस आयोजन में शामिल होने आते हैं। विधायक देशमुख ने कहा कि ,आयोजन की गरिमा और क्षेत्रीय पहचान को देखते हुए कार्यक्रम उच्च स्तर का होना चाहिए। विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार तीन दिनों में विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अनुशंसा की गई है।
*उनके नाम का दिया सुझाव*
ताप्ती महोत्सव में आयोजित होने वाले आयोजनों में , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित गायको में ,नेहा कक्कड़, पलक मुच्छल, अलका याग्निक, अर्जित सिंह, जुबिन नौटियाल, सुनिधि चौहान ,सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य, और सुदेश भोसले जैसे कलाकारों को प्रस्तावित किया गया है। भजन संध्या के लिए हंसराज रघुवंशी, कैलाश माली, रीता रबड़ी ,और सोनू सिंह बाजवा के नाम सुझाए गए हैं। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और भारत की विधिक लोक प्रस्तुतियों में, शामिल करने का सुझाव दिया गया है। जैसे बाज की होली, राजस्थानी कालबेलिया, महाराष्ट्रीयन लावणी, और अन्य पारंपरिक लोक नृत्य एवं गायन मंडल या साहित्यिक रंग से भरपूर कवि सम्मेलन के लिए, कुमार विश्वास, जानी बैरागी ,डॉक्टर भुवन मोहिनी, और शैलेश जैसे कवियों को प्रस्तुत किया गया है। विधायक देशमुख ने विशेष आग्रह किया है कि, 12 जनवरी को छोड़कर किसी भी उपयुक्त तिथि पर तीन दिवसी महोत्सव का आयोजन किया जाए। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी ,और किसी अन्य कार्यक्रम से तिथियां का टकराव भी नहीं होगा?


0 Comments